5 मिनट के लिए 5 साल की मेहनत फेल हो गई - REET 2021
जो लोग चप्पल वाला वीडियो वायरल कर रहा है जरा यह भी देखो क्या यही है? #Reet का सफल आयोजन
कहीं समय पर पेपर नहीं!!
कहीं दो मिनट देरी होने पर ओर वो भी प्रशासन व स्टाफ की लापरवाही के बाद भी प्रवेश नहीं करने दिया!!
कहीं चप्पलों में मिली डिवाइस!!
कहीं एक एक घंटे पेपर देरी वितरण हुआ!!
वैसे तो हमारे देश में बेटियों का सम्मान दिया जाता है पर आज Reet की एग्जाम के दौरान सीकर शहर के एक सेंटर पर एक झकझोर कर देने वाला दृश्य सामने आया है
View this post on Instagram
महज 9:32 पर मतलब 2 मिनट लेट पहुंचने पर ही बच्ची को एग्जाम में प्रवेश नहीं दिया गया बच्चियों ने रो रोकर सेंटर के मैनेजमेंट से बहुत गुहार लगायी पर किसी को भी समझ नहीं आया सभी खड़े होकर तमाशा देखते रहे, ऐसे हुयी है Reet की सफल परीक्षा जबकि इसमें भी गलती बच्चियों की नहीं थी उनके सही समय पर सेंटर पर पहुंचने के बावजूद उनको एक गेट से दूसरे गेट तक नचाया गया इसमें गलती मैनेजमेंट की थी या बच्चियों की.
राजस्थान के cm अशोक गहलोत जी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी को इस तरह से इस तरह से reet की सफल एग्जाम करने के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें
5 मिनट के लिए 5 साल की मेहनत फेल हो गई
हालांकि एग्जाम इनके पहुंचने के 15 मिनट बाद शुरू हुआ था! लेकिन फिर भी नियम के अनुसार अंदर के स्टाफ ने घुसने नहीं दिया!
सीकर कल्याण कॉलेज के सरकारी सिस्टम ने तीन छात्राओ को रीट परीक्षा से वंचित रखा...
आखिर क्यों बहाने पड़े छात्रा को आँसू...?